जेल से मनीष सिसोदिया ने भेजा संदेश!

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल मंत्री सौरभ भारद्वाज को संदेश भेजा है। उनके संदेश पर शनिवार को सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज विधानसभा के निवासियों के साथ बैठक कर उनकी पेयजल से जुड़ी समस्याएं सुनीं। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को इलाके में जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सालों पुराने यूजीआर के पंप मोटर बदलने और मंडावली अमोनिया प्लांट को जल्द चालू करने के निर्देश दिए। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मनीष सिसोदिया के कार्यालय में पानी की आपूर्ति की शिकायत आ रही है। इन समस्याओं को मंत्री तक पहुंचाया गया। जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पटपड़गंज विधानसभा में मंडावली यूजीआर नंबर-1 और मंडावली नंबर -2 यूजीआर के जरिए पानी की सप्लाई होती है। लेकिन पिछले एक-दो माह से यूजीआर में पानी का स्तर घट गया है। जहां पानी का स्तर 14 फीट तक होना चाहिए, लेकिन यह 10-11 फीट पर पहुंच गया है। इसी वजह से विधानसभा के अंतिम छोर वाले इलाकों में पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में पटपड़गंज गांव, शशि गार्डन क्लस्टर, पांडव नगर, आचार्य निकेतन, मंडावली व पूर्व विनोद नगर का हिस्सा और पश्चिम विनोद नगर के कुछ हिस्से में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा यूजीआर में पंप मोटर (पानी को पंप करने वाली मोटर) काफी पुरानी हो गई है। ऐसे में मोटर पंप प्रेशर से पानी को पंप करने में असमर्थ है। इलाके में पानी की सुचारू सप्लाई के लिए संबंधित डीजेबी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से यूजीआर में पंप मोटर्स को बदलने के निर्देश दिए गए है।  बैठक के दौरान स्थानीय निवासियों ने जल मंत्री से मंडावली में जेडआरओ की लापरवाही को लेकर शिकायत की। निवासियों ने बताया कि जेडआरओ द्वारा न तो लोगों की समस्याओं पर कोई कार्रवाई की जाती है और न ही किसी से अच्छे से व्यवहार किया जाता है। इस पर जल मंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए जेडआरओ को शो कॉज नोटिस जारी किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.