जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी

—खिलाड़ियों के समर्थन में खुलकर उतरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बीते 2 दिनों से पहलवान जंतर-मंतर पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं। मंगलवार को धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन था। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर पहलवानों की तरफ से यौन शोषण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
धरने पर बैठे पहलवानों को राजनीतिक दलों, नेताओं, किसानों और खाप से समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी धरना स्थल पर पहुंचे और पहलवानों के साथ खडे दिखे। वहीं उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 अब खुलकर प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों के पक्ष में आ गई है।
मंगलवार को पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने धरना स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उन्हें हर तरह से इस लड़ाई में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करके सार्वजनिक अपील भी की है कि इन खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर हमारे देश का पूरी दुनिया में मान सम्मान बढ़ाया है। आज इनके न्याय की लड़ाई में हम सबको साथ आना चाहिए और इन खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देना चाहिए। इस दौरान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने भारत की सभी प्रमुख खापों, उनके प्रतिनिधियों, सभी सामाजिक संगठनों और लोगों से अपील की है कि देशभर से लोग भारी संख्या में खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे। वहीं, सोलंकी के साथ में झाड़सा 360 के प्रधान चौ महेंद्र ढाक्रान, दाहिया खाप के सुरेंद्र दाहिया, सोनीपत के प्रधान राजेंद्र खत्री, लाडो सराय 96 के प्रधान नरेश, भारतीय किसान यूनियन के पुष्पेंद्र सहित तकरीबन 50 से ज्यादा खापों ने प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों को अपना समर्थन दिया। देखना है कि अब सरकार इस पूरे मामले को किस तरीके से सम्मानजनक अंजाम तक पहुंचाती है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.