नई दिल्ली । नौकरी दिलाने के नाम पर मुंबई दिल्ली बुलाने के एक युवक के अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपह्त युवक के भाई ने मामले की शिकायत हौजखास थाना पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय मेघनाथ अशोक अपने परिवार के साथ मुंबई के धारावी इलाके में रहता है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया है कि वह फिलहाल बेरोजगार है और नौकरी ढूंढ रहा है। करीब 20 दिन पहले उनके पास एक फोन आया और फोन करने वाले शख्स ने पीड़ित से उसकी नौकरी लगवाने की बात कहीं, लेकिन नौकरी के लिए दिल्ली आने के लिए कहा। जिसके बाद अशोक अपने भाई 38 वर्षीय सुनील मारुती के साथ 18 अप्रैल को दिल्ली के लिए निकले और 19 अप्रैल को दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने निजामुद्दीन में एक होटल लिया और वहां रूके। 20 अप्रैल को रिजवान नाम एक शख्स उनसे मिलने के लिए आया। रिजवाने उनसे नौकरी की बात की और उन्हें अपने साथ बाइक पर लेकर एम्स गेट नम्बर 1 पर पहुंचा। जहां रिजवान ने अशोक को उतार दिया और सुनील के साथ बाइक पार्किंग में खड़ी करने की बात कहकर चला गया। उसके बाद न तो रिजवान वापस आया और न ही सुनील को कुछ पता चला। उसका मोबाइल भी बंद हो गया। लंबे समय तक अशोक ने अपने भाई की तलाश की लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। मुंबई में परिवार से फोन पर जानकारी ली तो पता चला कि वह वहां भी नहीं पहुंचा है। जिसके बाद अशोक ने सुनील के अपहण की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर अपह्त युवक की तलाश शुरू कर दी है।