कर में लिफ्ट देकर करता था लूटपाट,चढ़ा पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गौतम दिवाकर नामक एक लुटेरे को पकड़ा है। आरोपी गौतम दो आपराधिक मामलों में न्यायालय के द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त, रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि गत 6 जनवरी को जब शिकायतकर्ता  कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था तभी आरोपी गौतम दिवाकर ने अपने साथी पंकज और साजन के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को कार में बदरपुर छोडऩे का आश्वासन दिया और शिकायतकर्ता उसकी कार में बैठ गया। जैसे ही वह बदरपुर की ओर बढ़े तो कुछ देर बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मदन लाल से 75,000/- रुपए लूटे लिए। एक इसी तरह की अन्य घटना में शिकायतकर्ता धर्मशिला गुप्ता से आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता से 18000 रुपए नकद, दो अंगूठी, सोने की चेन, दो सोने कड़े की ठगी कर ली। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि हवलदार कृष्ण को जानकारी मिली कि गौतम दिवाकर नाम का एक अभियुक्त जो लूट और धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में उद्घोषित अपराधी है और अब वह पूर्वी आजाद नगर में कहीं छिप कर रह रहा है। जिसके बाद घोषित लुटेरे को पकडऩे के लिए एक टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीम ने पूर्वी आजाद नगर के पास एक जाल बिछाया और आरोपी गौतम दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गौतम दिवाकर शाहदरा का रहने वाला है। वह अनपढ़ है व नशे का आदी है। वह किराए के मकान में रहता है और कागज के ल_ो की ढुलाई का काम करता है। इस काम के दौरान वह आपराधिक तत्वों के संपर्क में आया और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपराध करने लगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.