द्वारका में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाईक पर सवार दो बदमाशों ने चलाई कई राउंड गोली

 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, लगातार गोली मारने की वारदात सामने आ रही है। आज रात ऐसे ही एक सनसनीखेज मामले में द्वारका जिला के मटियाला रोड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। बीजेपी के स्थानीय नेता को कई गोलियां मारी है, उनकी मौत हो चुकी है। जिनको गोली मारी गई है, उनकी पहचान सुरेंद्र मटियाला के रूप में हुई है। वह नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और पूर्व काउंसलर भी थे ।

इस मामले में द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि अभी मौके पर मामले की छानबीन में पता चला की सुरेंद्र मटियाला को कई गोली मारी गई है। उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। उस समय गोली मारी गई जब वे ऑफिस में थे। जांच में और जो भी जानकारी सामने आएगी तुरन्त उसे अपडेट किया जाएगा। पुलिस की कई टीम लगा दी गई है। क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.