दिल्ली में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बेहद खराब: डीसीडब्ल्यू

-आयोग ने एमसीडी के अधिकारियों को जारी किया समन

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सार्वजनिक शौचालयों  में बेशुमार गंदगी को देखते हुए एमसीडी के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। दिल्ली के शाहबाद डेयरी और नरेला की झुग्गियों में सार्वजनिक शौचालयों के बुरे हाल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को अल्टीमेटम देते कहा कि अगर हफ्ते भर में सफाई नहीं हुई तो मैं झुग्गी में जाकर जनता के साथ रहूंगी और खुद टॉयलेट का सफाई करवाउंगी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मालीवाल लगातार झुग्गियों में स्थित पब्लिक टॉयलेट्स की स्थिति को जानने के लिए ऑन स्पॉट दौरा कर रही हैं। अधिकांश स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट इलाके में एमसीडी के शौचालयों का हाल देखकर वो अचंभित हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि दिल्ली सरकार के होते हुए पब्लिक टॉयलेट्स का ये हाल कैसे हो सकता है। यही वजह है कि वो अलग-अलग एरिया में जाकर एमसीडी द्वारा संचालित पब्लिक टॉयलेट्स का निरीक्षण कर रही हैं। अपने निरीक्षण के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति से निराश हूं। इन शौचालयों में खुले में पड़ी गंदगी से पता चलता है कि इनकी ठीक से सफाई नहीं हो रही है। इसके अलावा कई शौचालयों में दरवाजे, प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं और यह असामाजिक गतिविधियों के लिए एक केंद्र बन गए हैं जिससे महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के बारे में गंभीर स्थिति पैदा होती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को समन जारी किया है और मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों और सार्वजनिक शौचालयों में पूरी तरह से गंदी और असुरक्षित स्थितियों के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने के लिए अफसरों को तलब किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.