नई दिल्ली। दिल्ली के तिमारपुर स्थित वजीराबाद गांव के एमसीडी प्राइमरी स्कूल में औचक छापेमारी से अव्यवस्थाओं का खुलासा हुआ है। मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और शिक्षा मंत्री आतिशी ने छापेमारी की। इस दौरान कक्षाओं में छात्रों के बगल में कबाड़ के ढेर दिखे। इसके अलावा बिना दरवाजों शौचालय और स्कूल में गंदगी का आलम मिला।
स्कूल की दयनीय स्थिति देखकर मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और शिक्षा मंत्री आतिशी हैरान रह गईं। निरीक्षण करने पर पाया कि छात्रों को अस्वास्थ्यकर और खतरनाक हालात में जमीन पर बैठाया जा रहा था।
ऐसे में मौके पर ही लापरवाही के लिए तुरंत अधिकारियों को फटकार लगाई और इसकॅ जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों को स्कूल में समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिए, ताकि बच्चों को पढ़ाई का अनुकूल माहौल मिल सके।
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि यह कतई स्वीकार्य नहीं है। हमारे बच्चों को ऐसे हालात में पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है। बच्चों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और हम इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
डॉ. ओबेरॉय ने कहा की स्कूल के हालात अधिकारियों की ओर से जवाबदेही और जिम्मेदारी की कमी का स्पष्ट आईना हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि स्कूल की स्थिति में सुधार करने और हमारे बच्चों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi