नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक वित्तीय कंपनी की आड़ में चीनी ऐप के जरिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित कॉल सेंटर के 18 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पहले चीनी मोबाइल ऋण एप्लिकेशन डायोलेस के जरिए लोगों को बहुत कम ब्याज दरों पर अल्पकालिक ऋण की पेशकश करते थे और इसके माध्यम से राशि स्थानांतरित करने के बाद दरों में वृद्धि करते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऋण लेने वाले लोगों को अत्यधिक ब्याज दरों पर ऋण चुकाने के लिए मजबूर किया जाता था और ऋण चुकाने के बाद भी, उन्हें धमकी देकर उनसे और अधिक धनाशि की मांग की जाती थी। आरोपी लोगों को धमकी देते थे कि वे उनकी नकली तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट कर उन्हें बदनाम कर देंगे। अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं समेत कॉल सेंटर के 17 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि उनके सहयोगी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, इस मामले का मुख्य आरोपी मोहसिन खान और उसके साथी अभी फरार हैं। पुलिस उन्हें पकडऩे के लिए तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने उनके पास से 54 कंप्यूटर सिस्टम, 19 मोबाइल फोन, दो इंटरनेट राउटर और कई सिम कार्ड संचालित करने के लिए एक सर्वर भी बरामद किया है।