नई दिल्ली। दिल्ली में मेयर डॉ. शैली ओबरॉय लगातार वार्डों का निरीक्षण कर रही हैं। मेयर ने आज वार्ड 107 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एमसीडी के स्कूल की दीवार को तोड़कर जानवरों को बांधने का मामला सामने आया। इससे खफा मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने मौके पर ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पूरी दिल्ली में कार्रवाई की जाएगी। स्कूल की दीवार तोड़कर जानवर बांधने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। जेजे कॉलोनी का धोबीघाट लंबे समय से जर्जर हालत में है। इसका नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को हस्तसाल के मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में मौजूद सभी समस्याओं का निवारण करने का आदेश दिया।
मेयर डॉ. शैली ओबराय आज वार्ड 107 का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। मेयर को स्थानीय विधायक महेंद्र यादव, पार्षद साहिब कुमार असीवाल ने विकास पुरी और आसपास के क्षेत्रों की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। मेयर ने हस्तसाल की जेजे कॉलोनी के धोबी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान सुविधाओं की कमी और धोबी घाट की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई। अधिकारियों को यहां के सिविल ढांचे का जीर्णोद्धार करने और प्राथमिकता के आधार पर उचित जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके बाद मेयर ने वार्ड में काली बस्ती जेजे कॉलोनी का भी दौरा किया। मेयर ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सामने आया कि सार्वजनिक पार्कों और जगहों पर कुछ लोग पशुओं को बांध रहे हैं। इसके लिए कुछ लोगों ने जेजे कॉलोनी के पुराने स्कूल की दीवार को तोड़ रखा है। ऐसे में मेयर ने एमसीडी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण रोकने के लिए अधिकारियों को पार्कों में गेट लगाने और टूटी दीवारों को बनाने का निर्देश दिया।
मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र की जर्जर स्थिति पर नाराज़ हुई
आखिर में मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने हस्तसाल बाजार में स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र का भी दौरा किया। सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि सेंटर की बिल्डिंग के रेनोवेशन का काम किया जाना है। मेयर ने केंद्र की “जर्जर स्थिति” पर भी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए। इससे संबंधित सभी लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए। मेयर डॉ. शैली ओबरोय ने कहा कि वह वार्डों का दौरा करती रहेंगी और संबंधित विभागों द्वारा की जा रही प्रगति की समीक्षा करेंगी।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi