बदलते मौसम में फ्लू का वायरस हुआ मजबूत, जांच में मरीज मिल रहे कोरोना संक्रमित

- बारिश के बाद बढ़ी नमी, अचानक बदले मौसम ने बढ़ाए मरीज 

नई दिल्ली। मौसम में बदलाव के साथ फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें से अधिकतर मरीजों की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण फ्लू का वायरस ताकतवर हुआ है। वहीं कोरोना का बदला बीबी 1.16 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। यह वैक्सीन लगा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। ऐसे में फ्लू के मरीज आसानी से इसके चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों मौसमी बीमारी तेजी से बढ़ती है, पिछले कुछ दिनों हुई बारिश के कारण तापमान अचानक ऊपर-नीचे हुआ है जो वायरस को फैसले में मदद करता है। डॉक्टरों का मानना है कि अभी कुछ दिनों और फ्लू और कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।
लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि मौसम में आए बदलाव के कारण फ्लू का वायरस मजबूत हुआ है, जिस कारण फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही कोरोना के बदले वेरिएंट से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि यह ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन आसानी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसकी चपेट में कोरोना की दोनों वैक्सीन लगा चुके लोग भी आ रहे हैं। अस्पताल में मौजूदा समय कोरोना के आठ मरीज भर्ती हैं, इनमें से केवल एक मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं जबकि अन्य सामान्य या ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उनका कहना है कि फ्लू व कोरोना से बचाव के लिए सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाना होगा।
वहीं जीटीबी अस्पताल के प्रवक्ता रजत जांबा ने बताया मौसम में बदलाव के कारण फ्लू के मामले बढ़े हैं। वहीं कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं। अस्पताल में अभी छह मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
बता दें कि इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण वाले 5 फीसद मरीजों का रैंडम टेस्ट किए जा रहे हैं। इन मरीजों में कोरोना के लक्षण भी दिख रहे हैं।
वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। कोविन एप के अनुसार दिल्ली में 21 फीसदी लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई है। रविवार को वैक्सीनेशन के लिए शाम छह बजे तक 2200 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इसमें से 1896 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें पहली डोज वाली 285, दूसरी वैक्सीन लेने वाले 487, 12 से 14 साल के 120, 15 से 17 साल के 26, 18 से 59 साल के 1064 और 60 से अधिक उम्र के 61 लोग शामिल हैं। दिल्ली में अभी तक 37405206 वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से 18296439 लोगों को पहली, 15716536 को दोनों और 3392231 को कोरोना की तीसरी डोज लग चुकी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.