नई दिल्ली। नव रात्री और राम नवमी के अवसर पर राम मंदिर क्लोथ मार्किट चांदनी चौक पर कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर जय प्रकाश ने कन्याओं के चरण धोकर तिलक लगा और कन्याओं को भोजन प्रसाद करवाया इस मौके पर जय प्रकाश ने बताया कि हमारा देश तीज त्योहार और महोत्सव का देश जिसके कारण देश हमेशा उत्साहपूर्ण माहौल बना रहता है जहा देश में हर 10 किलोमीटर पर भाषा रहन सहन खान पिन बदल जाता है फिर देश जुड़ा रहता है जिसका कारण हमारे देश की हिन्दु संकृति परंपरा और पुरानी मान्यताये है।
जय प्रकाश ने बताया कि आज हमारे अखंड भारत का हिस्सा पाकिस्तान से आए परिवारो की कन्याओं का पूजन कर बड़ा गर्व महसूस हो रहा है और मे भारत की मोदी सरकार और विशेष तौर पर गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी धन्यवाद करता हू जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे नागरिकता कानून पास किया जिसके कारण सभी शरणार्थी परिवारो को नागरिकता मिल पाएगी आओ हम सब मिलकर ऐसे अपने अनेकता में एकता बनाए रखे और देश को आगे बढ़ाने मे सहयोग करे!