फोर्मिका ने दिल्ली में खोला अपना पहला फ्लैगशिप शोरूम

नई दिल्ली। हाई-प्रेशर लैमिनेट्स (एचपीएल) के लिए दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता एवं इन्वेंटर फोर्मिका ने दिल्ली के साउथ-एक्स में अपने प्रीमियर शोरूम का उद्घाटन किया। कंपनी को प्रीमियम सरफेस सोल्युशन्स के साथ इंटीरियर उद्योग में नए बदलावों के लिए जाना जाता है, जो अब खासतौर पर भारतीय बाज़ार के लिए बनाए गए प्रमुख प्रोडक्ट्स- फेनिक्स एवं डेकोमेटल के साथ भारतीय सरफेस सोल्युशन्स मार्केट में बदलाव लाने के लिए तैयार है। शोरूम का उद्घाटन फोर्मिका इंडिया के एमडी श्री अजय खुराना ने किया, इस अवसर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिज़ाइन के प्रेज़ीडेन्ट श्री हेमंत सूद भी मौजूद थे।


फेनिक्स फोर्मिका की ओर से पेश किए गए सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में से एक है, जो किसी भी प्रॉपर्टी के सरफेस इंटीरियर को नया लुक और अहसास देता है। इसमें इस्तेमाल की गई स्थायी सामग्री, प्रीमियम लुक वाली मैट सरफेस और अन्य आकर्षक फीचर्स, इसे प्रीमियम इंटीरियर के लिए अनुकूल विकल्प बनाते हैं। फेनिक्स का निर्माण एआरपीए इंडस्ट्री द्वारा तथा भारत में वितरण एक्सक्लुज़िव रूप से फोर्मिका द्वारा किया जाता है। उम्मीद है कि यह आने वाले समय में यह प्रोडक्ट फोर्मिका के शोरूम में उपभोक्ताओं का सबसे पसंदीदा प्रोडक्ट होगा।
वहीं दूसरी ओर डेकोमेटल, डेकोरेटिव मैटल लैमिनेट्स की ऐसी रेंज है जिसे जर्मरी में होमापाल द्वारा बनाया जाता है और भारत में एक्सक्लुज़िव रूप से इसका वितरण फोर्मिका द्वारा किया जाता है। हाई प्रेशर लैमिनेट्स की व्यापक रेंज में डेकोमेटल की बात करें तो यह मैटल की विज़ुअल अपील तथा लैमिनेट की प्रत्यास्थता एवं व्यवहारिकता का अनूठा संयोेजन है। डेकोमेटल एक और महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है जो नए खोले गए फोर्मिका आउटलेट में उपलब्ध है।


इस उद्घाटन के अवसर पर अजय खुराना, मैनेजिंग डायरेक्टर, फोर्मिका इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में फोर्मिका के पहले लेगेसी शोरूम का उद्घाटन करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह आउटलेट उन उपभोक्ताओं के लिए पॉइन्ट ऑफ इंटरैक्शन की भूमिका निभाएगा जो फोर्मिका के प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं। उपभोक्ता फोर्मिका के प्रीमियम सरफेस सोल्युशन रेंज में से अपनी पसंद के प्रोडक्ट चुन सकते हैं जिनमें फेनिक्स और डेकोमेटल के कई वेरिएन्ट्स शामिल हैं और इस तरह प्रीमियम इंटीरियर सोलयुशन्स के साथ गुणवत्ता और लक्ज़री का बेजोड़ अनुभव पा सकते हैं।’’
3000 वर्गफीट में फैले इस आउटलेट को मूसा द्वारा डिज़ाइन किया गया है। मूसा एक वाइब्रेन्ट क्रिएटिव हब है जो ब्रॉडव्यू और उनके ब्राण्ड्स-आरपा, डीओएस, फेनिक्स, फोर्मिका, होमापाल, ट्रेसपा और वेसटैग के तहत मटीरियल टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ मिलकर काम करता है। फोर्मिका का यह शोरूम आम लोगों के साथ-साथ आर्कीटेक्ट एवं इंटीरियर डिज़ाइन कम्युनिटी को खूब लुभाएगा, जो उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए गुणवत्ता एवं इनोवेशन के प्रति फोर्मिका की प्रतिबद्धता का लाभ उठा सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.