1 अप्रैल तक चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का पहला हिस्सा शुरू होने की उम्मीद
-बारिश के कारण टाइमलाइन से 2 दिन पीछे चल रहा है काम
नई दिल्ली। बारिश के कारण टाइमलाइन से 2 दिन पीछे चल रहे चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मेंटेनेंस कार्य का शनिवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी व दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 अप्रैल तक फ्लाईओवर का पहला हिस्सा हर हालत में यातायात के लिए शुरू हो जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से के मेंटेनेंस के दौरान श्रमिकों और मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि काम समय से पूरा हो और लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात को सुगम बनाने के लिए बेहतर ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट का एक्शन प्लान बनाया जाए ताकि दूसरे हिस्से के मेंटेनेंस के दौरान ट्रैफिक न लगे इसके लिए जल्द ही ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की जायेगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से के मेंटेनेंस के दौरान श्रमिकों और मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि काम समय से पूरा हो और लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। बता दें कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद किया गया है। इस कारण उसपर ट्रैफिक बढ़ गया है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार मेंटेनेंस का कार्य पूरा करने में 50 दिन का समय लगना था लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्री के आदेश पर मेंटेनेंस के काम को दोगुनी रफ्तार से करते हुए काम को एक महीने के भीतर पूरा किया जायेगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री स्वयं रोजाना फ्लाईओवर के मेंटेनेंस कार्य के प्रगति की समीक्षा कर रही है ताकि मेंटेनेंस का कार्य समय के साथ पूरा हो सकें और लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।