दिल्ली की जनता के लिए चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा केजरीवाल: केजरीवाल

-दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर गर्माई राजनीति

नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर राजनीति गर्म है। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है। केजरीवाल शनिवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर फ्री बिजली स्कीम बंद करने की साजिश काआरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है। दिल्ली की फ्री बिजली को बंद करने के लिए साजिश रची जा रही है।
लेकिन हम इनकी साजिश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा। एलजी साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएं टूट रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने ये ट्वीट ऊर्जा मंत्री आतिशी मार्लेना शनिवार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए किया है। आतिशी ने ट्वीटमें कहा कि 14 दिन से दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को बिना बताए फ्री बिजली की फाइल एलजी से मुख्य सचिव व बिजली सचिव के बीच कही घूम रही है। आखिर क्या छिपाना चाहते हैं? क्याडिस्कॉम से कोई सांठगाठ है? अगर कोई षड्यंत्र नहीं है तो इतना डर क्यों? फाइलचुनी हुई सरकार के सामने रखिए। इसके बाद सीएम ने एलजी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था कि दिल्ली सरकार लोगों को फ्री में योगा कराती थी। दिल्ली में करीब 17 हजार लोग फ्री में योगा करते थे। एक दिन एलजी ने आदेश पारित कर सबकी योगा क्लासेस बंद करा दी। इससे किसी का फायदा नहीं हुआ। योग करने से वंचित 17 हजार लोग तो अब बद्दुआएं दे रहे हैं। हो सकता है कि लोग एलजी को नहीं जानते हो। वो सोचते होंगे कि भाजपावालों ने योगा क्लासेस बंद करवा दी। लोग भाजपा वालों को बद्दुआएं दे रहे हैं। अब एलजी लगे हुए हैं कि मैं दिल्ली की बिजली सब्सिडी बंद करके रहूंगा। रोजाना फाइलें ऊपर-नीचे हो रही हैं। हम भी लड़ रहे हैं कि सब्सिडी बंद नहीं होने देंगे। मगर, एलजी पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं कि बिजली की सब्सिडी मैं बंद करके रहूंगा। एलजी तो इतने बड़े महल में रहते हैं। उनको पता नहीं कितने हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है। दिल्ली की आम जनता को अगर 200 यूनिट फ्री बिजली मिलने लग जाए तो तकलीफ होने लग जाती है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.