विधानसभा में भाजपा विधायकों की आवाज दबाने का षडयंत्र किया जा रहा है:विजेन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता और प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर केजरीवाल सरकार पर तानाशाही रवैये अपनाने का आरोप लगाया। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी भी उपस्थित थे।
 विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि  आदमी पार्टी के विधायक कर रहे हैं, वह षड्यंत्र बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगर एक सत्ताधारी पार्टी के ऊपर हाई कोर्ट अपने आदेश में सदन ना चलने देने का आरोप लगाता है तो इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है।
 विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के वित्त मंत्री ने इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कई मुद्दों को सार्वजनिक किया और उसी को दूसरे मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट किया। दो-दो मंत्री इस तरह से बजट को पेश होने से पहले सार्वजनिक करते हैं और जब विपक्ष मुद्दा उठाता है तो एक साल के लियें बैन करने का तुगलकी फारमान जारी कर दिया जाता है। दिल्ली सरकार में बैठे आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ लोकतंत्र का मजाक बना रहे हैं।
 हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की सिर्फ जुबान पर लोकतंत्र होता है लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। इसका कई उदाहरण पिछले आठ सालों में देखने को मिल चुके है। विधानसभा के अंदर भी हमने देखा कि किस तरह से भाजपा विधायकों को साधारण बात कहने पर भी मार्शल से बाहर करवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी दुख की बात नहीं हो सकती कि जो विधानसभा में स्पीकर हैं, वह महज एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की तरह भाजपा विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.