इस शख्स ने 3 एकड़ में बना दी शानदार मस्जिद

-2 साल में 200 कारीगरों ने दिन-रात मेहनत करके खड़ी की खूबसूरत मस्जिद

नई दिल्ली। कुछ इमारतें अपनी बनावट के लिए प्रसिद्ध होती हैं। हाल ही में देश की प्रमुख कंपनी आईबी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ के राजनाँदगांव में मस्जिद का निर्माण करवाया जिसे अज़ीज़ मेमोरियल ट्रस्ट संचालित करेगा। इसे टूरिज्म के लिहाज से भी देखा जा रहा है।
3 एकड़ के क्षेत्रफल में बनकर तैयार हुई “अज़ीज़ मस्जिद” को पूरा होने में लगभग 2 साल का समय लगा। राजस्थान से बुलाये तक़रीबन 200 कारीगरों ने दिन-रात मेहनत करके मस्जिद के निर्माण और नक्काशी का कार्य पूरा किया। अज़ीज़ मस्जिद की भव्यता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 500 से अधिक नमाज़ी एक साथ नमाज़ अदा कर सकते हैं।
       आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली
बनारस से आये जनाब हाफिज़ कारी व इमाम शाहनवाज़ अशरफ़ हैदरी साहब ने इस मौक़े पर जमात को तक़रीर किया।
आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने बताया कि “कई साल पहले एक मस्जिद देखने के बाद मैं चाहता था कि अपने राजनांदगांव में भी इबादत के लिए ऐसी मस्जिद होनी चाहिए। अपने उसी विज़न को पूरा करने के लिए इस मस्जिद के निर्माण का विचार आया। जिसके लिए हमने कारीगरों के अलावा मस्जिद में इस्तेमाल होने वाले पत्थर, मार्बल्स, झूमर, लाइट्स और सजावट की अन्य वस्तुएं बाहर के राज्यों और अन्य देशों से मंगाई है।”
21 मार्च से शुरू हुई मस्जिद में अलसुबह 5.10 बजे अजान हुई और फज़र की नमाज़ के साथ इबादत का सिलसिला आरम्भ हुआ जिसमें कई नमाज़ियों ने हिस्सा लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.