बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए डिफेंस कॉलोनी में स्टोर की लॉन्चिंग

नई दिल्ली। जानी-मानी डिज़ाइनर विधि सिंघानिया ने दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में अपना नया स्टोर खोला है। गुरूवार को उन्होंने विधिवत इस स्टोर की लॉन्चिंग की। इस अवसर पर स्टोर ऑनर विधि सिंघानिया, व उनकी पुत्रवधु सोनम सिंघानिया, सना सिंघानिया व अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधी सिंघानिया ने कहा की विधि में, हम अपनी परंपराओं और तकनीकों को जीवित रखते हुए दुनिया के लिए बेहतरीन वस्त्र और शिल्प लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा नया संग्रह बनारस की कलात्मकता और कोटा के वैभव का जश्न मनाता है, जो हमारी कालातीत विरासत को सामने लाता है। हम प्रत्येक कपड़े की अनूठी और व्यक्तिगत विशेषताओं को सामने लाने के लिए प्रत्येक टुकड़े को कुशलता से तैयार करने में विश्वास करते हैं। इस व्यवसाय में विधि सिंघानिया दोनों पुत्रवधु सोनम सिंघानिया और सना सिंघानिया उनका बखूभी साथ दे रही हैं। उनकी एक पुत्रवधु आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम देखती हैं तथा छोटी पुत्रवधु ऑनलाइन का बिजनेस देखती हैं।
स्टोर में बनारसी साड़ियां, कोटा साड़ियाँ, वास्तविक आभूषण, डेस्टीनेशन वेंडिग ज्वेलरी का बहुत ही सुन्दर आकर्षण केन्द्र रहा। श्रीमती सिंघानिया इस व्यवसाय में पिछले 27 साल से है, तथा कई हजार बुनकरों को रोजगार दे रही हैं।  उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास  प्रधानमंत्री मोदी जी के मेक इन इण्डिया विजन को भी दर्शाता है। यह हाथ से बनी साडियॉं व ज्वेलरी हमारे देश की संस्कृति व कला को बढावा देती है। इतना ही नही लगभग 4 करोड़ परिवारों को यह रोजगार भी दे रही है।भारत देश की सबसे बेहतरीन साड़ियों में से एक बनारसी साड़ी शायद ही किसी महिला को पसंद न आती हो। हर तरह से समृद्ध इस साड़ी को दुल्हन के पहनावे के तौर शामिल किया जाता है। तो वहीं शादी के अलावा भी कई तरह के शुभ कार्यों में महिलाएं बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं।अगर आप किसी खास को उपहार में देने के लिए या खुद के लिए बनारसी या कोटा की साड़ी लेना चाहते हैं, तो आप यहां इसे देख सकते हैं, आपको यहाँ बेहतरीन साड़ी संग्रह मिलेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.