पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर दर्ज

-दिल्ली भर में 2,000 पोस्टर हटाए गए

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में करीब 100 एफआईआर दर्ज की हैं। बुधवार को यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे जिन पर मोदी हटाओ, देश बचाओ लिखा था।
अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम 2,000 पोस्टर हटाए गए और आईपी एस्टेट में एक वैन से उस समय इतनी ही संख्या में पोस्टर जब्त किए गए थे, जब वह डीडीयू मार्ग पर आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय से निकल रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया और मामले के सिलसिले में दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने पुष्टि की कि पुलिस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर चिपकाने के मामले में 100 प्राथमिकी दर्ज की हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.