नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे आहार मेले में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लोगों की भीड़ देखी जा रही है विशेषकर हाल नंबर 5 में जहां खादेय पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई है। ग्रेनस्पेन फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर इंद्रेश कुमार ने बताया हमारी कंपनी करीब 30 साल पुरानी है और हमारे सभी प्रोडक्ट काफी पुराने हैं और उनकी मार्किट में सबसे ज्यादा डिमांड है।
उन्होंने बताया कि इस 37 वे आहार मेले में इनकी कंपनी के प्रोडक्ट को लोग पसंद कर रहे हैं। स्नैक अटैक के ब्रांड नाम से मार्केट में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रॉडक्ट पूरी तरह से स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं।
गौरतलब है कि 37वें आहार मेले में पहली बार 25 से ज़्यादा कम्पनियां अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया था।