नई दिल्ली। दिल्ली एच 3 एन 2 इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर अलर्ट हो गई हैं, हालांकि, अस्पतालों में इस वायरस के बहुत ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए सरकार तैयार है। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एडवाइजरी जारी कर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही इस सीजनल इन्फ्लूएंजा के प्रसार को रोकने के लिए डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस यूनिट्स, हेल्थ फेसिलिटीज और सरकारी अस्पतालों को निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए है।
भारद्वाज ने कहा कि यह मौसम इंफ्लुएंजा का है। इस तरीके का सीजनल इंफ्लुएंजा पूरी दुनिया में चलता है। वर्तमान में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इंफ्लुएंजा के ज्यादा मामले सामने नहीं आएं है, ऐसे में हमें घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। हमें केवल सतर्क और जिम्मेदार रहना है। दिल्ली के सभी जिलों के अस्पतालों की ओपीडी एवं आईपीडी में फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों एवं गंभीर रूप से श्वसन संबंधी शिकायत वाले मरीजों पर नजर रखी जाएगी। रोकथाम के लिए केजरीवाल सरकार जागरूकता अभियान चलाएगी।
बॉक्स
बुजुर्गों व बच्चे रहें सतर्क
भारद्वाज ने कहा कि इसका पहला पीक टाइम जनवरी से लेकर मार्च तक और दूसरा पीक मॉनसून के खत्म होने पर आता है। ये वाला पीक मार्च के अंत तक घटता जाता है। इस बार इन्फ्लुएंजा के काफी पेशेंट्स आ रहे हैं, जिनकी मेडिकल हिस्ट्री में लंग्स से जुड़ी बीमारी, कोरोना के चलते गंभीर स्थिति और अस्थमा है, उनपर इसका ज्यादा असर हो रहा है। लोगों में बुखार,लंबे समय तक खांसी, बलगम की परेशानी बढ़ना, नाक से पानी आना, सिर दर्द रहना, शरीर में दर्द आदि लक्षण देखे जा रहे हैं। इन्फ्लुएंजा से 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, फेफड़ों की बीमारी की शिकायत वाले लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।
बॉक्स
रोज होगी निगरानी
इंफ्लुएंजा के लक्षण कोरोना संक्रमण से मिलते-जुलते हैं और कोरोना और इन्फ्लुएंजा के बचाव बिल्कुल एक से हैं। ऐसे में लोग भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। अगर आपको खांसी-जुकाम है तो पब्लिक प्लेसेज पर सार्वजनिक चीजों को ना छुएं। समय समय पर हाथों को धोतें रहें। अपने हाथों को नाक, आंख व मुंह आदि पर न लगाएं। सावधानियों का पालन करेंगे, तो हम इन्फ्लुएंजा को भी रोक पाएंगे और कोरोना को भी शुरू में ही रोक सकते हैं। हालांकि, कोरोना का वेरिएंट गैर खतरनाक है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एहतियातन दिल्ली में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ये दिखते हैं लक्षण
ज्यादा दिनों तक तेज बुखार, लंबे समय तक खांसी का रहना
बलगम की परेशानी बढ़ना, नाक से पानी आना, सरदर्द रहना, जी मिचलाना,भूख नहीं या कम लगना, शरीर में दर्द रहना