मसाला उद्योग में 90 साल की विरासत वाला प्रसिद्ध ब्रांड मीनार बड़ी संख्या में लोगों को कर रहा आकर्षित
नई दिल्ली। आहार इंटरनेशनल फूड एंड हॉस्पिटैलिटी फेयर, वर्तमान में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा है। 14 से 18 मार्च 2023 तक चलने वाला यह मेला हजारों आगंतुकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। मेले में मसाला उद्योग में 90 साल की विरासत वाला प्रसिद्ध ब्रांड मीनार बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। हॉल नंबर 5जी के स्टॉल नंबर 21बी लगी प्रदर्शनी प्रतिदिन लगभग 500 लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
कंपनी की टैगलाइन “हर सुगंध में जुनून” के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रदर्शनी में मीनार मसाले ने अपनी 100 ग्राम की नई पैकेजिंग का अनावरण किया। कंपनी के बिरयानी मसाला को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
देवदत्त एक्सपोर्ट्स भारत के प्रबंध निदेशक और प्रेरक शक्ति दीपक गोयल ने बताया कि अपने माता-पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 1998 से अपने जीवन साथी और बिजनेस पार्टनर अंशु के साथ कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। ज्ञात हो कि मीनार मसाले कई प्रतिष्ठित ब्रांडों को B2B सेवाएं प्रदान करता है और अब विस्तार कर रहा है।
देवदत्त एक्सपोर्ट भारत के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी 1929 से मसालों के कारोबार में है। वह सूखे और पिसे हुए मसालों में कारोबार करते हैं। लेकिन उनकी ख्याति सबूत मसालों में है जोकि मीनार नाम से बाजार में जाना जाता है। इसके अतिरिक्त वह ड्राई फ्रूट्स में भी डील करते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास देसी और विदेशी दोनों मसाले होते हैं।