दावते इस्लामी इंडिया का एक दिवसीय इज्तिमा का आयोजन

नई दिल्ली। मुस्लिम समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दावते इस्लामी इंडिया का एक दिवसीय सुन्नतों भरा इज्तिमा 12 मार्च रविवार को ईदगाह ग्राउंड जाफराबाद वेलकम नजदीक नूरुन नबी मस्जिद दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इज्तिमा सुबह 10 बजे से शुरू होकर नमाजे ईशा तक चलेगा। वहीं वक्त ए असर पर ख़ुसूसी बयान होंगे तथा बाद ए मगरिब ज़िक्र और ख़ुसूसी दुआ होगी। इज्तिमा में देशभर से दावते इस्लामी इंडिया से जुड़े लोग शिरक़त करेंगे जिसमें दावते इस्लामी इंडिया के कमिटी हेड के चार रुक्न दिल्ली से सुल्तान अत्तारी, मुरादाबाद से हाजी अहसान अत्तारी, मुम्बई से हाजी इब्राहिम अत्तारी और प्रोफेसर ज़ीशान अत्तारी जी के  ख़ुसूसी बयान होंगें। दावते इस्लामी इंडिया के मुताबिक दावते इस्लामी इंडिया मुल्क भर में ऐसे इज्तिमाआत कर समाज को नेकी के रास्ते पर लाने की कोशिश कर रही है। गरीबों की मदद करने मां-बाप का अदब और एहतेराम करने और हर तरह की तालीम हासिल करने के लिए दावते इस्लामी इंडिया लोगों को प्रेरित करती है।
गौरतलब है कि दावते इस्लामी इंडिया एक धार्मिक संगठन होने के अलावा, अपनी सामाजिक और कल्याणकारी गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है, जिसने पूरे भारत में लाखों लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। संगठन राहत राशि प्रदान करता है और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की मदद से आपात स्थिति में परिवारों का समर्थन करता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.