निगम अस्पतालों को फंड के साथ-साथ अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए जाएंगे: डॉ. शैली ओबरॉय

- एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने विधायक जरनैल सिंह और पार्षद अशोक मान के साथ तिलक नगर स्थित माता गुजरी अस्पताल का दौरा किया

 

नई दिल्ली। एमसीडी की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार दूसरे दिन मेयर शैली ओबरॉय ने अस्पताल का निरीक्षण किया। मेयर ने एमसीडी के माता गुजरी अस्पताल का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि मरीजों को अभी तक सभी जांचों की सुविधा नहीं मिल रही थी। ऐसे में तत्काल अधिकारियों को कमियों को दूर कर सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच मुहैया कराने के निर्देश दिए।

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरह स्वास्थ्य अब एमसीडी का भी प्रमुख एजेंडा है। एमसीडी की ‘आप’ सरकार लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एमसीडी के अस्पतालों का लगातार निरीक्षण किया जाएगा‌। इसमें सामने आने वाली कमियों को तुरंत दूर कराया जाएगा। एमसीडी की पुरानी सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से अस्पताल कई सालों से फंड की कमी से जूझ रहे थे। अस्पतालों को फंड के साथ-साथ अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।

एमसीडी की स्वास्थ्य सेवाएं भी जल्द केजरीवाल सरकार के अस्पतालों की तरह विश्वस्तरीय होंगी। एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने विधायक जरनैल सिंह, पार्षद अशोक मान, जोनल डीसी संदीप कुमार, डीसी (स्वास्थ्य) प्रदीप कुमार के साथ तिलक नगर स्थित माता गुजरी अस्पताल का दौरा किया। मेयर ने चिकित्सा सुविधाओं और अस्पताल द्वारा प्रदान की जा सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेयर डॉ. शैली ओबरॉय के सामने डॉक्टरों, एचआर स्टाफ की कमी का मामला आया। इसके अलावा मेयर ने पाया कि फंड के अभाव में मरीजों को सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई की सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल की जरूरत से कम इलेक्ट्रिक लोड है। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक स्वास्थ्य उपकरणों को चलाने में दिक्कत आती है। ऐसे में तत्काल मेयर ने व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि केजरीवाल सरकार के बाद स्वास्थ्य अब एमसीडी का भी प्रमुख एजेंडा है। आम आदमी पार्टी की सरकार एमसीडी में भी दिल्ली के लोगों को सर्वोत्तम और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में वह सभी एमसीडी के अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी।

उन्होंने कहा कि एमसीडी की पुरानी सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से अस्पताल कई सालों से फंड की कमी से जूझ रहे थे। एमसीडी के अस्पतालों का लगातार निरीक्षण किया जाएगा। इसमें सामने आने वाली कमियों को तुरंत दूर किया जाएगा। अस्पतालों को फंड के साथ-साथ अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। एमसीडी के सभी वार्डों का निरीक्षण किया जाएगा।

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने अस्पताल के रखरखाव के लिए डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने सीएसआर फंड की मदद से बुनियादी ढांचे को विकसित किया है। पिछली एमसीडी सरकारों से अस्पतालों को न्यूनतम सहयोग मिला था। अस्पताल के कर्मचारियों ने सीएसआर फंड के जरिए जो किया है, वह सराहनीय है।

मरीजों से बातचीत कर लिया अस्पताल का फीडबैक

निरीक्षण के दौरान मेयर ने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। उन्होंने डायलिसिस सेंटर, प्रयोगशाला, आईसीयू वार्ड, मातृत्व और शिशु देखभाल इकाई, स्टेप डाउन नर्सरी, ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर सहित कई वार्डों का दौरा किया। इस दौरान मेयर ने बेहतर सुविधाओं और उन्नत उपकरणों की आवश्यकता पर बल दिया। अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के बारे में बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि बड़े पैमाने पर लोग इसका लाभ उठा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.