एनसीपी बन सकती है भाजपा का असली विकल्प: शर्मा
-पार्टी मुख्यालय में बांटी गईं मिठाइयां
नई दिल्ली। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूर्वोत्तर राज्यों में यह संदेश दिया है कि एनसीपी ही भाजपा का असली विकल्प बन सकती है। यह कहना है नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा का। दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में धीरज शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के नागालैंड में 7 विधायक जीतने की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं और गुलाल खेला गया। इस दौरान धीरज शर्मा ने कहा कि नागालैंड में एनसीपी के 12 में से 7 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है और दूसरे स्थान पर रही है।
उन्होंने कहा कि एनसीपी अपने अकेले दम पर चुनावी मैदान में थी। यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का करिश्मा है। शर्मा ने बताया कि एनसीपी ने 7 में से 6 सीटें बीजेपी की जीती हैं और 5 सीटे बीजेपी से हारी, इसका मतलब यह हुआ कि एनसीपी और भाजपा में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।