मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आप विधायक आतिशी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह जब वह सीबीआई दफ्तर जा रहे थे, तब उन्होंने खुद यह बात कही थी कि आज उन्हें गिरफ्तार किया जाने वाला है।

सिसोदिया वह शिक्षा मंत्री है, जिन्होंने पिछले 8 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया है। जिन्होंने दिल्ली के 20 लाख गरीब बच्चों को एक अच्छा भविष्य दिया है। जिन्होंने जब पूरे देश में हर व्यक्ति ये मानता था कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं हो सकती है, गरीब बच्चों को अच्छा भविष्य नहीं मिल सकता है, तब उन्होंने सरकारी स्कूलों में पूरे देश का भरोसा बढ़ाया। सैकड़ों गरीब बच्चों को आईआईटी-जेईई में, देश के बड़े बड़े मेडिकल कॉलेजों, आईआईटी और अन्य यूनिवर्सिटियों में भेजा है।

बीजेपी कह रही है कि 10 हजार करोड़ का घोटाला किया है, कहां हैं ये 10 हजार करोड़ रुपये। क्या ये पैसे उनके घर में, बैंक में, उनके रिश्तेदार के यहां, पैतृक गांव में मिला क्या, क्या उनकी कोई बेनामी संपत्ति मिली। एक साल की जांच और 500 अफसर लगाने के बाद ही सीबीआई देश के सामने यह प्रमाण नहीं रख पाई कि उन्होंने 1 रुपये का भी भ्रष्टाचार किया है। ये गिरफ्तारी किसी सरकारी पॉलिसी या जांच से नहीं जुड़ी है, बल्कि ये आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती हुई लोकप्रियता से जुड़ी हुई है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल, एजुकेशन और हेल्थ मॉडल का जो डंका पूरे देश दुनिया में बज रहा है, आज दिल्ली के बच्चों को एक अच्छा भविष्य देने का खामियाजा मनीष सिसोदिया भुगत रहे हैं। बीजेपी को आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया से डर लगता है। इसी वजह से बीजेपी अपनी एजेंसियों को इस्तेमाल करके यह कोशिश कर रही ळै कि किसी तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए, लेकिन आप कितने भी केस कर लीजिए। कितने भी नेताओं को गिरफ्तार कर लीजिए, हम आपके झूठे केसों से जेल से फांसी से डरने वाले नहीं हैं। हम तो सुबह से ही कह रहे थे कि डिप्टी सीएम को गिरफ्तार करने वाले हैं। ये एक पॉलिटिकल केस है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बीजेपी को डर लगता है। आज बीजेपी को लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल उन्हें देशभर में चुनौती दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.