प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ा जाए:वीरेन्द्र सचदेवा

-प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा की एक दिवसीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली के प्रदेश अनुसूचित मोर्चा का एक दिवसीय कार्यकारिणी बैठक रविवार को मोर्चा अध्यक्ष भूपेन्द्र गोठवाल की अध्यक्षता में करोल बाग जिला के पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का उद्घाटन प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ।
 वीरेन्द्र सचदेवा, लाल सिंह आर्य के आलावा दिल्ली भाजपा के संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. भोला सिंह, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र गोठवाल एवं दिल्ली भाजपा को सोशल मीडिया प्रमुख रोहित उपाध्याय ने विभिन्न सत्रों को सम्बोधित किया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है क्योंकि उनकी योजनाएं अन्त्योदय से प्रेरित है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ा जाए। उन्होंने मोदी सरकार की कई योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, जहां झुग्गी वहाँ मकान योजना आदि केंद्र सरकार की ऐसी योजना है जो पिछड़े और गरीब वर्ग को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही हैं।
श्री सचदेवा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा कालकाजी में बने 3024 फ्लैट्स को गरीबों को दिया गया है जिसमें 17 फीसदी गरीब रेहड़ी-पटरी वाले शामिल हैं जिसे हम सभी को एक बार जरुर देखना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा अमृतकाल के पहले बजट में अनुसूचित समाज को मिलने वाली सुविधाएं और फायदों के बारे में बताया साथ ही सर्वहितकारी बजट के बारे में बताते हुए कहा कि बजट 2023-24 में केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित समाज के लिए आवंटित एक लाख 59 हज़ार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अनुसूचित समाज के उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्य वक्ता लाल सिंह आर्य ने अनुसूचित मोर्चा की रणनीति और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमें डॉ भीम राव अंबेडकर जी की जन्म जंयती के मौके पर 21 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करना है जो 14 अप्रैल से शुरु होकर 5 मई यानि बुद्ध जयंती तक चलेगा। इसमें बाबा साहब के जीवन को सही ढंग से समझने वाले मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई जाएगी जो पूरे कार्यक्रम का आयोजन करेगी। साथ ही मोदी सरकार ने अनुसूचित समाज के लिए क्या-क्या किया है और केजरीवाल सरकार ने अनुसूचित समाज के लिए जो-जो वायदे किए और उन्हें किस हद तक अधूरा छोड़ा है इसके बारे में हम सभी को जानकारी देंगे।
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने मोर्चा कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिये अगले तीन माह के लियें बनाये जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होने गत वर्षों में अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा संगठन विस्तार के लियें किये जा रहे कार्य की सराहना की और मोर्चा संगठन को मुख्य संगठन के साथ मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगने को कहा।
दिल्ली भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख रोहित उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को बदलते राजनीतिक परिपेक्ष्य में सोशल नेटवर्किंग के महत्व से अवगत करवाते हुऐ संयम, सजगता, सक्रियता के साथ सोशल मीडिया के उपयोग का महत्व समझाया।
 भूपेन्द्र गोठवाल ने कहा कि आज दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है जो अनुसूचित समाज को सिर्फ झूठे वायदों के साथ गुमराह करती है इसलिए अब हम सब को इस सरकार की पोल खोलने की जरुरत है और 14 अप्रैल से शुरु हो रहे 21 दिवसीय कार्यक्रम में घर-घर जाकर लोगों को केजरीवाल सरकार की नाकामियों के बारे में जानकारी देनी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.