नई दिल्ली। स्ट्रैटजिकली लोकेटेड तथा आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया यह स्टोर ब्रांड के ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ के अपने वादे को दर्शाता है। इसके साथ ही अब, नेचर्स बास्केट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता एवं पुणे में 35 स्टोर संचालित करती है।
नेचर्स बास्केट (एनबी), जो कि दुनिया भर से बेहतरीन खाद्य पदार्थों के लिए भारत का एक सबसे प्रमुख रिटेल डेस्टिनेशन, तथा आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी) का हिस्सा है, अब डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली में अपने नये स्टोर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह नया स्टोर 3500 वर्ग फीट में फैला होने के साथ साथ ब्रांड के शौक़ीन ग्राहकों की जरूरतों के लिए एक पसंदीदा जगह होगा। जानी मानी डिफेंस कॉलोनी के परिसर में स्थित, यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नेचर्स बास्केट का चौथा स्टोर है और यंहा के रेसिडेंट्स (निवासियों) की स्वादिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बहुप्रतीक्षित डेस्टिनेशन है।
इस नेचर्स बास्केट स्टोर के इंडोर में एक कैफे है जो कि हेल्थी फूड एवं बेवरेजेस ऑप्शंस की वाइड रेंज को पेश करेगा जिसमे कि सलाद, डिप्स एंड बाउल्स, रैप्स, ज्यूसेस और स्मूदी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के हेल्थी प्रोडक्ट्स शामिल होंगे जब भी आप किसी शॉपिंग एक्सपीरियंस लुत्फ़ उठा रहे हो या फिर पड़ोस में किसी मित्र से मिलने जा रहे हों।
यह पहली बार है कि, डिफेंस कॉलोनी आउटपोस्ट के मीट सेक्शन में साइबेरियन कैवियार भी मिलेगी, जिसमे कि 12 से अधिक विभिन्न प्रकार के फ्रेश मैरिनेड्स, मुलवारा लैम्ब रैक, 50 किस्मों के कोल्ड कट्स, और विभिन्न प्रकार के एक्जॉटिक सी फूड्स – नॉर्वेजियन सैल्मन, लॉबस्टर, स्कैम्पी, टाइगर प्रॉन्स एवं एवं डक (बतख) तथा टर्की शामिल होंगे। इसके अलावा, इस स्टोर में एक रोटिसेरी भी होगी जो कि जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।
मीठे के शौकीनों के लिए यह स्टोर केक एवं पेटिसरी, असॉर्टेड आर्टिसन चॉकलेट, टर्किश स्वीट्स तथा डेट्स (खजूर) पेश करेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए शाश्वत गोयनका, सेक्टर हेड-रिटेल एंड एफएमसीजी, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने कहा,“नेचर्स बास्केट एक ब्रांड के रूप में विशिष्ट रूप से हमारे खाने के शौक़ीन ग्राहकों की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली में हमारे इस नए स्टोर का जुड़ना भारत में खाने के शौकीनों और नए जमाने की शॉपिंग एक्सपीरियंस के विश्वास की पुष्टि करता है। हमें बेहद खुशी है कि नेचर्स बास्केट के माध्यम से, हमारे ग्राहक “टेस्ट द वर्ल्ड” की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए अपनी ट्रिप का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं साथ ही दोस्तों के साथ एक कप्पा का भी आनंद ले सकते हैं, यहीं उनके पास ही के एक स्टोर पर।
फिजिकल स्टोर्स के अलावा, ब्रांड की ऑनलाइन प्रेज़ेन्स भी काफी मजबूत है जिसे ग्राहक https://www.naturesbasket.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं या फिर प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से नेचर्स बास्केट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
नेचर्स बास्केट डिफेंस कॉलोनी स्टोर के प्रमुख आकर्षण –
फिश एंड मीट्स:
● साइबेरियन कैवियार – नेचर्स बास्केट में पहली बार
● 12 से अधिक विभिन्न प्रकार के मीट मैरिनेड्स
● मुलवारा लैम्ब रैक
● कोल्ड कट्स की 50 किस्में
● एग्जॉटिक सी फूड्स – नार्वेजियन सैल्मन, लॉबस्टर, स्कैम्पी, टाइगर प्रॉन्स
●एग्जॉटिक मीट – डक, टर्की
● रोटिसेरी – जल्द ही
बेकरी एवं डेयरी:
● पनीर की 50 किस्में
● सोरडाओ ब्रेड की किस्में
● ताजा पनीर
● एंटीपास्टी की रेंज
फ्रूट्स एंड वेजटेबल्स (फल और सब्जियां):
● लाइव हाइड्रोपोनिक की रेंज
● माइक्रोग्रीन्स, पॉटेड हर्ब्स की रेंज
● लाइव मशरूम
● डेकॉर प्लांट्स (सजावटी पौधे)
● मशरूम की 10 किस्में
● मिर्च एवं काली मिर्च की 15 किस्में
● रूटी सब्जियों की एग्जॉटिक रेंज
● सलाद की 15 किस्में
● ऑर्गेनिक सब्जियों की रेंज
स्टोर पर एक्सपीरियंस:
● कैफे – चाय और कॉफी के साथ फ्रेश और हेल्थी सलाद, रैप्स, एंटीपास्टी, डिप्स एंड स्मूदी की रेंज को परोसना
● बाकलावा
● डेट्स (खजूर)
● ट्रूफल्स एवं बॉन बॉन चॉकलेट
● एग्जॉटिक टी, मसाले और ड्राई फ्रूट्स
● पैटिसरी काउंटर
टेस्ट द वर्ल्ड – ऑप्शंस के साथ विस्तृत रेंज का सेलिब्रेशन:
● इटैलियन, थाई, कोरियन, जैपनीज़, मैक्सिकन, मेडिटेरेनियन एवं ओरिएंटल कुजींस की रेंज
● ऑर्गेनिक फूड्स, वीगन फूड्स, ग्लूटेन फ्री फ़ूड की रेंज
● प्रीमियम चॉकलेट्स, हेल्थी स्नैक्स, कुकीज़ की रेंज
● बेवरेजेस, मिक्सर, टॉनिक वाटर, प्रीमियम वाटर की रेंज
● बेकिंग इंग्रेडिएंट्स तथा ब्रेकफास्ट सीरियल्स की रेंज