नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता सैयद यासीर जिलानी ने कहा है कि दिल्ली हज कमेटी चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी हताश है। यह अजीब बात है कि दिल्ली हज कमेटी का गठन दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 6 जनवरी को किया गया था और सुश्री आतिशी ने आज 40 दिन बाद इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समिति के गठन को अवैध बताया है।
आम आदमी पार्टी के साथ दिक्कत यह है कि वह कभी हार नहीं पचा पाती और वह भी एक महिला के हाथों हुई हार।
अरविंद केजरीवाल महिलाओं को अधिकार का कोई पद देने में विश्वास नहीं करते हैं और वह एवं उनकी पार्टी यह देखकर हैरान हैं कि बीजेपी ने दिल्ली हज कमेटी में एक महिला को सेवा करने का अवसर दिया है।
श्री जिलानी ने कहा है कि युवा कौसर जहां के दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने से मुस्लिम समुदाय खासकर युवाओं में व्यापक खुशी है और यह आप नेताओं को परेशान कर रहा है