नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार को लववंशी खाप पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आए खाप के सदस्यों ने हिस्सा लिया। लववंशी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर खत्री की अध्यक्षता में हुई इस पंचायत में 30 मार्च रामनवमी के दिन विशेष समारोह करने का फैसला लिया गया। बाद में पंचायत में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए लववंशी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर खत्री ने बताया कि 30 मार्च को होने वाले विशेष समारोह का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करने का रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान खाप पंचायत का काम समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के साथ-साथ युवाओं में नशा मुक्ति व मोबाइल पर ज्यादा समय नष्ट करने संबंधित अन्य सामाजिक समस्यों के लिए जागरुकता लाने का रहेगा। खत्री ने बताया कि इसके अलावा 2022-23 में समाज के उत्कृष्ट खिलाड़ियों व उच्च पदस्थ युवाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। और खेलों व पढ़ाई के प्रति युवाओं को जागरूक किया जाएगा।