युवाओं की ट्रेनिंग के लिए बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता: सिसोदिया

-15 दिनों में ट्रेनिंग सेंटर की सभी समस्याएं दूर करने के निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह ओखला बैराज स्थित एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी व बाढ़ एवं सिचाई नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रेनिंग सेंटर से नदी के किनारे तक के रास्ते को ठीक करने, यहां मौजूद झाडिय़ों को हटाने और कैडेट्स बेहतर ढंग से ट्रेनिंग कर सके इस लिए नदी से जलकुम्भी हटाने के निर्देश दिए। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित सम्मान समारोह में एनसीसी के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री से ओखला में यमुना बैराज में स्थित एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग सेंटर में कुछ समस्याओं का जिक्र किया था। इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह अधिकारियों के साथ इस ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कर यहां मौजूदा समस्याओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर यहां की सभी समस्याओं को दूर किया जाये ताकि कैडेट्स को ट्रेनिंग के लिए कोई परेशानी न हो। साथ ही कहा कि उपमुख्यमंत्री 15 दिन बाद दोबारा ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।  बता दें कि ओखला बैराज स्थित दिल्ली एनसीसी के 2 दिल्ली नेवल यूनिट के ट्रेनिंग सेंटर पर एनसीसी कैडेट्स को नौसेना से जुडी ट्रेनिंग मिलती है। यहाँ ओखला बैराज के एक हिस्से में कैडेट्स को बोटिंग व सेलिंग की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.