समाज की मजबूती के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की जरूरतः भाटी

-गुर्जर महोत्सव के सफलता पर कई सदस्यों को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के आया नगर स्थित चौधरी फार्म में गुर्जर महोत्सव-2022 के सफल समापन के उपलक्ष्य में ट्रस्ट के सभी सदस्यों और शुभाकांक्षिओं की एक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और गुर्जर महोत्सव-2022 में सफल योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के प्रवक्ता रोमी भाटी ने अपने संबोधन में एक रणनीति के तहत काम करने की दिशा में जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के विकास में सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है, क्योंकि बिना एक-दूसरे के सहयोग के इतना बड़ा आयोजन नहीं किया जा सकता था। बिना एकता के कोई भी समाज सफलता के आयाम तक नहीं पहुंच सकता। इसलिए हमें चाहिए कि हम एक जुट होकर अन्य समाजों के लिए उदाहरण पेश करें। कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन दिवाकर बिधुड़ी ने सभी को धन्यवाद दिया और डीएन्टी और विजय सिंह पथिक के मुद्दे पर भी जानकारी साझा की। इस अवसर पर एडवोकेट जगदीश लोहिया, सुरेंद्र चौधरी, रणबीर चंदेला, जगदीश लोहमोड़, निगम पार्षद वेदपाल, नीतू भड़ाना, ममता भड़ाना, अन्नु भड़ाना, रामकुमार सरस्वती लोहिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.