ऑस्ट्रेड ने शिक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए सीआईआई के साथ किया समझौता 

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कमीशन ने तकनीकी व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रोग्रामों पर साझेदारी के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री सीआईआई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता ज्ञापन विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोटिव, स्वास्थ्य, खनन, आईटी, साइबर सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला एवं जल प्रबन्धन आदि में डिलीवरी तथा ऑस्ट्रेलियाई प्रशिक्षण मानकों पर ध्यान केन्द्रित करेगा। भारत में ऑस्ट्रेड की ऑस्ट्रेलिया- इंडिया फ्यूचर स्किल्स इनीशिएटिव टीम सीआईआई के साथ इन सभी गतिविधियों को अंजाम देगी। इस अवसर पर लियो ब्रेमानिस, ऑस्ट्रेड ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कमीशन के लिए ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कमिशनर जो ऑस्ट्रेलिया सरकार की 4 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया-इंडिया फ्यूचर स्किल्स इनीशिएटिव का नेतृत्व करते हैं, ने कहा, ऑस्ट्रेड और सीआईआई के बीच आज हुए इस समझौता ज्ञापन से मैं बेहद खुश हूं , जिसे ऑस्ट्रेलिया- इंडिया फ्यूचर स्किल्स इनीशिएटिव पर साझेदारी के लिए किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रणाली विश्वस्तरीय है तथा ऑस्ट्रेलियन स्किल्स प्रोविज़न इंडिया हमारे द्विपक्षीय संबंधों एवं भारत के कार्यबल के विकास के लिए बेहतरीन अवसर है।
सीआईआई का सशक्त उद्योग इंटरफेस हमारी कौशल साझेदारियों को सशक्त बनाएगा। सौगता रॉय चौधरी, कार्यकारी निदेशक, कौशल विकास एवं आजीविका, ओद्यौगिक संबंध सकारात्मक, कार्रवाई एवं ग्रामीण विकास, सीआईआई ने कहा, सीआईआई ऑस्ट्रेड के साथ उनकी फ्यूचर स्किल पहल के तहत सहयोग करके खुश है। यह सहयोग भारत में ऑस्ट्रेलिया आधारित नवीनतम व्यावसायिक कार्यक्रमों को लाने में मदद करेगा जो युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और प्रमाणन प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.