दिल्ली से चुराते थे लग्जरी कार और दक्षिण भारत में बेचते थे

नई दिल्ली । दिल्ली से सौ से ज्यादा लग्जरी कारें चोरी कर केरल, आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु में बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों फरहाद अली और जाकिर हुसैन के पास से पुलिस ने नौ लग्जरी कार, एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अब तक 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां चोरी कर चुके है।
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया ‌कि गत दिनों लग्जरी गाड़ी चोरी होने के मामलों की जांच कर रही एएटीएस इंचार्ज उमेश यादव की टीम ने एक गैंग की जानकारी जुटाई जो दिल्ली से गाड़ी चोरी कर दक्षिण भारत में उनके नम्बर व चेसिस नम्बर बदलकर बेचता है। पुलिस को सूचना मिली कि 21 जनवरी को गिरोह के सदस्य एक गाड़ी लेने के लिए आने वाले हैं। पुलिस ने एशियन मार्केट के पास ट्रैप लगाकर एक कार को रोका।

पुलिस ने कार चालक से दस्तावेज मांगे, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। जांच में पुलिस को पता चला कि कार रानी बाग इलाके से चोरी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मुरादाबाद, मेरठ, बेंगलुरु और कर्नाटक में रेड कर नौ लग्जरी कार बरामद की गई। आगे आरोपियों ने बताया कि वह कार के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उन्हें अपने सहयोगियों के जरिए दक्षिण भारत के राज्यों में बेच देते थे। जहां उन्हें लग्जरी कार के आर्डर उनका वहां रहने वाला एक सहयोगी देता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.