राघव चड्ढा को मिला इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवार्ड
- ब्रिटेन की संसद में आयोजित समारोह में दिया गया सम्मान
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लंदन में एक पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर अवार्ड दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार सरकार और राजनीति श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दिया गया। यह पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो लोकतंत्र और न्याय का अनुभव रखते हो। साथ ही लोगों की भलाई के लिए काम करते हुए सामाजिक समस्याओं से निपटते हुए उत्कृष्ट काम कर रहे हों।