संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन  

नई दिल्ली। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की इंद्रलोक, सुल्तानपुरी और नोएडा ब्रांच में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में सन्त निरंकारी मिशन के लगभग 188 श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिला अस्पताल नोएडा की ब्लड बैंक की टीम वहां पर उपस्थित हुई।
इन शिविरों में स्थानीय विधायक, निगम पार्षद और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने रक्तदान हेतु सम्मिलित होने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा की रक्तदान मानवता की भलाई हेतु की जाने वाली एक सर्वोत्तम सेवा है जिसमें संत निरंकारी मिशन न केवल भारत में अपितु विशभर में प्रथम स्थान पर है। संत निरंकारी मिशन की तरफ से इंद्रलोक में बहन राजकुमारी प्रभारी प्रचार विभाग एवं प्रेस एंड पब्लिसिटी और नरिंदर सिंह सदस्य केंद्रीय योजना और सलाहकार बोर्ड एवं सुल्तानपुरी में एस.एल.गर्ग कन्वीनर केंद्रीय योजना और सलाहकार बोर्ड शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्र के संयोजक जिनमें सुल्तानपुरी के अशोक कुमार, नोएडा के शिंगारा सिंह, एंव इंद्रलोक के मुखी देवेंदर सेठी द्वारा डॉक्टरों की टीम एंव रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.