सरकार ने तीन कोरोना योद्धा के परिवारों को सौंपा एक-एक करोड़ का चैक

 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले तीन कोरोना योद्धा के परिवारों को दिल्ली सरकार ने एक-एक करोड़ की मदद दी। बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अरुण कुमार रक्षित के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा। कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की मदद करते हुए स्वयं संक्रमित हो गए थे और अपनी जान गवां दी। वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संक्रमित होकर जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा बाबरपुर निवासी शिक्षक मुकेश पाल के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की। जबकि राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोरोना योद्धा रोहित के परिवार से मुलाकात कर एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा। इस दौरान उनके साथ कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन लाल सहित राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें।

रोहित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कंडक्टर थे। उन्होंने 22 अप्रैल 2021 को ड्यूटी की। उसके बाद उनमें कोविड के लक्षण विकसित हुए और वो बीमार हो गए। 6 मई 2021 को कोविड से उनका निधन हो गया।
इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ काम किया और नागरिकों की इस महामारी से सुरक्षा की। उन्होंने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है। कोरोना योद्धाओं के बहादुरी और त्याग के मिसाल को हम कभी नहीं भूल पाएंगे उनके परिवार के हर दुख हर संकट में दिल्ली सरकार सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी यह हमारा वादा है।

बता दें कि दिल्ली सरकार अभी तक 73 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने को मंजूरी दे चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.