नई दिल्ली। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 27 जनवरी, 2023 को आंशिक भुगतान आधार पर जारी कुल 20,000 करोड़ तक के अपने एफपीओ को खोलने का प्रस्ताव दिया है।
एफपीओ में ताजा ऑफर के जरिए प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर मूल्य प्रीमियम सहित 1 रुपए अंकित मूल्य के आंशिक चुकता इक्विटी शेयर शामिल हैं। इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों द्वारा सब्सक्रिप्शन के लिए 50 करोड़ तक के कुल एफपीओ इक्विटी शेयरों का आरक्षण शामिल है, जो ऑफर के बाद की चुकता इक्विटी पूंजी के 5 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi