नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में पार्किंग फीस के नाम पर की जा रही वसूली आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ा सकती है। इस बात की जानकारी अस्पताल प्रशासन को भी है। बावजूद इसके इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह कहना है राष्ट्रीय सैनिक संस्था एनसीआर के संयोजक और दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव खोसला का। इस बाबत सोमवार को राजीव खोसला ने सफदरजंग के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एमएस) डॉक्टर बी एल शेरवाल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि नया पार्किंग टेंडर जो 29/12/2022 को खुला है उसमें कार पार्किंग 2 घंटे के बाद 20 रुपए घंटा चार्ज किया जाएगा, जो कि 24 घंटे में 460 रुपए होता है। वहीं मोटरसाइकिल का 10 रुपए प्रति 2 घंटे के बाद 10 रुपए प्रति घंटा चार्ज किया जाएगा, जो की 260 रुपए प्रति 24 घंटे की होता है। खोसला ने कहा कि यह पार्किंग जार्च जरूरत से ज्यादा है, जबकि इसके साथ ही में बने ऑल इंडिया मेडिकल संस्थान (एम्स) और ट्रामा सेंटर समेत लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में कार वां मोटरसाइकिल पार्किंग फ्री ऑफ कॉस्ट है। वहीं, आरएमएल अस्पताल में मात्र 15 रुपए 4 घंटे के लिए जाते हैं। खोसला ने एमएस से निवेदन किया कि इस पार्किंग टेंडर पर शीघ्र संज्ञान लिया जाए। वैसे भी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वालों से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। खोसला ने बताया कि एमएस ने आश्वासन दिया कि इस मामले में शीघ्र संज्ञान लिया जाएगा।

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi