केसीआर ने वंसत विहार निर्माणाधीन बीआरएस पार्टी कार्यालय का किया निरीक्षण  

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली स्थित वंसत विहार स्थित निर्माणाधीन बीआरएस पार्टी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे। वहीं केसीआर आज 5 सरदार पटेल मार्ग में स्थित भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और राज्यसभा सांसद संतोष कुमार दिल्ली के पटेल मार्ग में बीआरएस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर आयोजित होम में केसीआर शामिल होंगे। सीएम केसीआर के चार दिनों तक दिल्ली में रहने की संभावना है।
केसीआर के आदेशानुसार 14 दिसंबर को पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री, विधायक, एमएलसी, सांसद और अन्य महत्वपूर्ण नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। कई नेता सोमवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गए। राजधानी में नेताओं के ठहरने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पार्टी सांसदों को सौंपी गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.