जबड़े में सूजन को न करें अनदेखा, हो सकता है अमेलोब्लस्टोमा

- सफदरजंग में पहुंचा मरीज 

नई दिल्ली। जबड़े में यदि सूजन हो तो इसे अनदेखा न करें, यह अमेलोब्लस्टोमा हो सकता है। इससे पीड़ित एक मरीज सफदरजंग अस्पताल में आया है। जल्द ही अस्पताल के मैक्सिलोफेशियल विभाग में इसकी सर्जरी होगी। इस दौरान उनका जबड़ा पूरी तरह से काटकर हटाया जाएगा। इस संबंध में सफदरजंग अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर अनुज अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में करीब 30 साल का एक मरीज अमेलोब्लस्टोमा से पीड़ित आया है। अस्पताल में ऐसे मामले साल में एक-दो ही आते हैं। यह समस्या किसी को भी हो सकती है। इसमें जबड़े में कोई दर्द नहीं होता। केवल सूजन होती है। आम तौर पर लोग इसे सामान्य समझते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं और यह धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। इसका उपचार केवल ऑपरेशन ही है। बता दें कि अमेलोब्लस्टोमा एक दुर्लभ प्रकार का ट्यूमर है , जो कि जबड़े में शुरू होता है। अक्सर यह दांत या दाढ़ के पास होता है। यह ऐसी कोशिकाओं से बना होता है , जो दांतों को सुरक्षित रखते हैं । इस ट्यूमर की वजह से दर्द या सूजन हो सकती है और चेहरे का रूप बदल सकता है । यदि लंबे समय तक इस समस्या का इलाज नहीं किया गया तो यह कैंसर में बदल सकता है , इसके बाद यह लिम्फ नोड्स या फेफड़ों में भी फैल सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.