MCDElection:30 सीटें पर जीत का अंतर 500 वोटों से भी कम रहा
-आप प्रत्याशी ने महज 44 वोटों से जीत दर्ज की
आसिफ खान
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों के बुधवार को आये परिणामों में कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच बेहद कड़ा और रोचक मुकाबला देखने को मिला। इसमें 30 सीटें तो ऐसी रहीं, जहां जीत-हार का अंतर 500 वोटों से भी कम का रहा। इसमें सबसे कड़ा मुकाबला चितरंजन पार्क वार्ड में देखने को मिला जहां आप की आशु ठाकुर ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी कंचन चौधरी को महज 44 वोटों हराया, वहीं नंद नगरी में बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ 54 वोटों के अंतर से आप के रमेश कुमार ने शिकस्त दी। साथ ही अलीपुर वार्ड में भी बीजेपी और आप के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां पर आम आदमी पार्टी के देव कुमार को बीजेपी प्रत्याशी योगेश ने महज 91 वोटों के अंतर से हराया। इसके अतिरिक्त अशोक विहार में आप प्रत्याशी रीता खारी को 156 वोटों से, रघुवीर नगर में आप प्रत्याशी प्रतिमा आनंद को 146 वोटों से, केशवपुर में आप प्रत्याशी सचिन त्यागी को 176 वोटों से, मोलरबंद में बीजेपी प्रत्याशी गगन कसाना को 127 वोटों से और मंडावली में आप की रीना तोमर को 186 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इन सबके अलावा बांकनेर, बुराड़ी, मलका गंज, आदर्श नगर, रोहिणी बी, गुरु हरकिशन नगर, अशोक विहार, संगम पार्क, ईस्ट पटेल नगर, महिपालपुर, पालम, दरियागंज, संगम विहार, हरी नगर, जाहिर नगर, पटपड़गंज, पांडव नगर, आईपीएस सेक्शन, रोहतास नगर और नेहरू नगर वार्ड भी ऐसी जगह रही, जहां जीत-हार का अंतर महज 500 वोटों से भी कम का रहा। हालांकि इसमें 10 वार्ड ऐसे भी थे, जहां पर जीत-हार का अंतर करीब 10 हजार वोटों से भी ज्यादा रहा.
इसमें सबसे बड़ी जीत, चांदनी महल वार्ड से आप प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को मिली, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को 17,134 वोटों से हराया। वहीं चौहान बांगर में कांग्रेस की प्रत्याशी शगुफ्ता चौधरी ने आप की आसमां बेगम को 15,193 वोटों से हराकर करारी शिकस्त दी। इसके अतिरिक्त जहां बाजार सीताराम वार्ड से आप की राफिया ने 12,886 वोटों के अंतर से कांग्रेस की सीमा ताहिरा को हराया, वहीं बीजेपी के पुनीत शर्मा ने दयालपुर वार्ड से आप के कमल गौर को 12,314 वोटों के मार्जन से शिकस्त दी। इन सबके अलावा सुंदर नगरी, हरदेश नगर, दिचाओं कलां, बल्लीमारान और शास्त्री नगर भी ऐसे वार्ड रहे, जहां पर हार जीत का अंतर 10 हजार वोटो से भी ज्यादा का रहा। गौरतलब है कि राजधानी में नगर निगम की 250 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 134 सीटें पर जीत दर्ज की है वहीं 15 सालों से एमसीडी पर काबिज बीजेपी को 104 सीटों से ही संतोष करना पड़ा और कांग्रेस 9 सीटों पर सिमट कर रह गई।