आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद बनाने की घोषणा केजरीवाल का छलावा है: योगिता सिंह

नई दिल्ली। कालकाजी वार्ड नंबर 175 से भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद बनाने की घोषणा को चुनावी स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता विशेषकर कालकाजी वार्ड 175 की जनता बहुत समझदार है वह केजरीवाल के इस बहकावे में नहीं आएगी। क्योंकि पिछले आठ साल के उनके शासन का अनुभव बताता है कि उन्हें आरडब्ल्यूए या मोहल्ला सभाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
योगिता सिंह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में आरडब्ल्यूए को निगम कार्य प्रणाली में भागीदारी देने की घोषणा के आरडब्ल्यूए के द्वारा स्वागत से बौखलाए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज फिर आरडब्ल्यूए एवं मोहल्ला साभाओं की याद आई है। यह कुछ ऐसे ही है जैसे कांग्रेस बार-बार राहुल गांधी को रिपैकेज कर जनता के बीच रखने की कोशिश करती है। उन्होंने आगे कहा कि आठ साल पूर्व सत्ता में आते ही अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के आरडब्ल्यूए के साथ होने वाले भागीदारी संवाद को बंद किया था। उन्होंने कहा कि 2010-11 में अरविंद केजरीवाल मोहल्ला सभाओं से पूछकर निर्णय लेने की बात करते थे, उन्होंने अपनी पुस्तक स्वराज में भी इसका जिक्र किया था पर गत आठ सालों में उन्होंने मोहल्ला सभाओं को किसी अन्य विषय में तो छोड़िए, शराब के ठेके खोलने की प्रक्रिया तक में कोई भूमिका नहीं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.