अरविंद केजरीवाल जी काम करवाएंगे, साफ-सफाई करवाएंगे, तीनों कूड़े के पहाड़ो से छुटकारा  दिलवाएंगे: आप

-एमसीडी चुनाव के तहत ‘आप’ ने दिल्ली के 155 से अधिक क्षेत्रों में किया जनसंवाद, नुक्कड़ सभाएं और बज़ गतिविधियां, उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव प्रचार के तहत आप स्टार कैंपेनर्स ने गुरुवार को दिल्ली के 155 से ज्यादा इलाकों में जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और बज़ गतिविधियां की। इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, ‘आप’ मंत्री राजकुमार आनंद, ‘आप’ नेता हरजोत बैंस और महाबल मिश्रा, विधायक सौरभ भारद्वाज समेत कई ‘आप’ प्रचारक शामिल रहे। इस दौरान ‘आप’ के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोगों ने खुलकर भाजपा को एमसीडी से बाहर करने और केजरीवाल सरकार को लाने की बाते कही हैं। 4 दिसंबर को एमसीडी में  जनता के समर्थन से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। केजरीवाल का वादा है कि एमसीडी में ‘आप’ की सरकार आते ही अगले 5 सालों के अंदर दिल्ली को तीनों कूड़े के पहाड़ों से छुटकारा मिल जाएगा।
आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में जनसंवाद, नुक्कड़ सभाएं, पदयात्रा और डोर-टू-डोर कर दिल्ली के एक-एक व्यक्ति से जुड़ने का काम कर रही है। लोगों से उनकी समस्याओं पर बात करती है और केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम करती है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक हर रोज दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर जनसंवाद और नुक्कड़ सभा कर रहे हैं। स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, सभी सांसद और विधायक शामिल हैं। सभी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के एक-एक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं कि एमसीडी में केजरीवाल आएगा तो एमसीडी की सभी समस्याओं का समाधान होगा। आज स्टार प्रचारकों ने दिल्ली की 155 से ज्यादा जगहों पर जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और बज़ गतिविधियां कर लोगों से वोट कर अपील की। लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और आम आदमी पार्टी को अपार समर्थन दिया।
जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी के जनसंवाद और नुक्कड़ सभाओं में लोगों की भीड़ उमड़ कर आ रही है, उससे एक बात सिद्ध हो गई है कि आम आदमी पार्टी की यह मुहिम, जिसके तहत जनता तक अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी पहुंचाने का काम किया जा रहा है, वह पूरी तरह से सफल रही है। लोग कूड़ा मुक्त दिल्ली की मांग कर रहे हैं, जो सिर्फ केजरीवाल सरकार ही संभव कर सकती है। अरविंद केजरीवाल जी काम करवाएंगे, साफ-सफाई करवाएंगे, तीनों कूड़े के पहाड़ो से छुटकारा दिलवाएंगे। गलती से किसी वॉर्ड में भाजपा का पार्षद बन गया तो वह सिर्फ लड़ता रहेगा और जनता के काम रुकवाएगा।
अभी तक जितने भी जनसंवाद कार्यक्रम और नुक्कड़ सभाएं आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई हैं, उनमें भाजपा के प्रति लोगों का आक्रोश और निराशा देखने को मिली है। सभी इस बात को पूरी तरह से मानते हैं कि भाजपा शासित एमसीडी भ्रष्टाचार में लिप्त है। भाजपा ने पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है। दिल्ली को तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ दिए हैं जिनसे लोगों का जीना दूभर है। भाजपा को दिल्ली की जनता की सुख-सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है। जनता इस बात को भली भांति समझ चुकी है कि यदि एमसीडी को सुचारू रूप से चलाना है और भ्रष्टाचार के इस कारखाने को बंद करना है तो एक ईमानदार पार्टी को नगर निगम की सत्ता सौंपनी होगी। लोग खुलकर आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं और इस बार दिल्ली की सत्ता की भांति एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का ऐलान कर रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.