भाजपा को वोट देकर भ्रष्टाचारी केजरीवाल को सबक सिखाना है: रामराज तिवारी

नई दिल्ली। भजनपुरा वार्ड नंबर 230 से भाजपा प्रत्याशी रामराज तिवारी ने मंगलवार को अधूरा मंदिर साउथ गामडी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का कुशासन खत्म करना है और ऐसे झूठ बोलने वालों को एमसीडी में आने से रोकना है। केजरीवाल का पूरा राजनीतिक जीवन झूठे वायदों और खोखले प्रचार से चला है और अब उनके राजनीतिक जीवन का अंत निश्चित है। भजनपुरा वार्ड की जनता ने भी इस कुशासन का अंत करने का मन बना चुकी है और 4 तारीख को भाजपा के पक्ष में जनता वोट देकर केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर गहरी चोट करेगी।

रामराज तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता भजनपुरा वार्ड को दिल्ली का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने की रहेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर प्रदूषण कम हुआ है तो उसका श्रेय केंद्र में बैठी मोदी सरकार को जाता है ना कि केजरीवाल सरकार को।

Leave A Reply

Your email address will not be published.