केजरीवाल की दिल्लीवासियों को गारंटी, ‘‘आप’’ की जीत के बाद एमसीडी में जनता चलाएगी सरकार

- दिल्ली की हर आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा और सबको सशक्त बनाया जाएगा: अरविंद केजरीवाल

आसिफ खान
नई दिल्ली। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों को एक बड़ी गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीतने के बाद दिल्ली की जनता एमसीडी में सरकार चलाएगी। दिल्ली की हर आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा और सशक्त बनाया जाएगा। इसका मक़सद दिल्ली की सत्ता जनता के हाथों में देना है। दिल्ली का हर नागरिक मुख्यमंत्री होगा। एमसीडी में जनता निर्णय लेगी और सरकार काम करेगी। जनता को नेताओं के चक्कर नहीं काटने होंगे। जनता आरडब्ल्यूए कार्यालय में जाकर बिजली, पानी, नाली आदि समस्याएं बताएगी और आरडब्ल्यूए के पास वो काम करवाने की शक्ति होगी। आरडब्ल्यूए को अपना कार्यालय चलाने और जनता के छोटे- छोटे काम करवाने के लिए फंड दिए जाएंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक एतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। भारत की राजनीति में हमने ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीट का रिकॉर्ड बनाया था। मैं समझता हूं कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है और उससे भी बड़ा रिकॉर्ड आम आदमी पार्टी बनाने जा रही है। मैं दिल्ली के लोगों को एक तरह से गारंटी देना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी एमसीडी में सरकार बनाने के बाद एक स्कीम लांच करेगी, जिसका नाम जनता चलाएगी एमसीडी होगा। अक्सर हमने देखा है कि छोटे-छोटे कामों के लिए जनता को नेताओं के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब जनता निर्णय लेगी और सरकार काम करेगी। आरडब्ल्यूए वह बॉडी होती है, जो जनता के सबसे करीब होती है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा। जैसे पार्षद एक वार्ड का नेता होता है, वैसे ही आरडब्ल्यूए को अपने इलाके का नेता माना जाएगा। उस आरडब्ल्यूए के इलाके में रहने वाली जनता को कोई काम करवाना है, तो उसको किसी नेता के चक्कर काटने नहीं होंगे। वो अपने आरडब्ल्यूए के कार्यालय में जाकर बिजली, पानी नाली-गली आदि अपनी समस्या बताएगा और आरडब्ल्यूए के पास वो सारे काम करवाने की पावर होगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आरडब्ल्यूए को अपना कार्यालय चलाने और जनता के छोटे-छोटे काम करवाने के लिए फंड उपलब्ध कराए जाएंगे। एमसीडी में आप की सरकार बनने के बाद एक तरह से वास्तविक रूप में आरडब्ल्यूए का सशक्तिकरण किया जाएगा। इसका मकसद जनता को दिल्ली का मालिक बनाना है। जनता को असली नेता बनाना है। दिल्ली के हर नागरिक को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। दिल्ली के लोगों हाथों में सीधे सत्ता दी जाएगी और जनता अपनी आरडब्ल्यूए के जरिए अपने काम करा सकेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए के लोग अपने-अपने इलाके में सम्मानित नेता हैं। मैं सभी आरडब्ल्यूए से निवेदन करता हूं कि अब एमसीडी चुनाव के तीन-चार दिन ही रह गए हैं। आप किसी भी पार्टी से हैं, मुझे पार्टीबाजी से कोई लेना-देना नहीं है। अब हम आरडब्ल्यूए को सशक्त करने जा रहे हैं। वास्तविक रूप में हम आपको राजनीतिक वित्तीय शक्ति देने जा रहे हैं। दिल्ली की हर आडब्ल्यूए से मेरी विनती है कि आप अपने-अपने इलाके के अंदर डोर-टू-डोर जाइए और एक-एक व्यक्ति से कहिए कि आप आम आदमी पार्टी को वोट दें। आप अपने वाट्सएप ग्रुप के अंदर सभी को कहिए कि आप जिस भी पार्टी हैं, कोई बात नहीं है, इस बार सभी लोग मिलकर आम आदमी पार्टी को वोट दें। आप ज्यादा से ज्यादा आम आदमी पार्टी को वोट दिलाने का प्रयास करें। सभी आरडब्ल्यूए को मैं यह भी कहना चाहता हूं कि आपके इलाके में अगर किसी दूसरी पार्टी का पार्षद बन गया, तो वो आपको काम करने नहीं देगा। आपको हम जो सत्ता देना चाहेंगे, उसमें वो अड़चन अड़ाएगा। सभी आरडब्ल्यूए मिलकर यह सुनिश्चित करे कि इस बार एमसीडी की 250 की 250 सीटें आम आदमी पार्टी को आनी चाहिए, ताकि हम आपको सशक्त कर सकें।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा एमसीडी में अब जनता सरकार चलाएगी। दिल्ली की हर आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा, उन्हें सशक्त किया जाएगा। इसका मक़सद दिल्ली की सत्ता जनता के हाथों में देना है। दिल्ली का हर व्यक्ति मुख्यमंत्री होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.