मेरी प्राथमिकता कालकाजी वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने की है: योगिता सिंह

नई दिल्ली। दिल्ली में निगम चुनावों का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है। इसी कड़ी में रविवार को कालकाजी वार्ड नंबर 175 से भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका सहित इलाके के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा और वार्ड 175 कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता इस वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शहरों में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का नाम आता है वैसे ही वार्डों में सबसे स्वच्छ वार्ड कालकाजी वार्ड होगा। इसके साथ ही उन्होंने शपथ ली कि अगर उन्हें जनता का प्यार मिला और वह निगम में चुनी गई तो वे 24 घण्टे के अंदर स्वयं झाड़ू लेकर सड़को पर उतरेगी।

दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह वार्ड पहले से भी हमारे पास था हमें उम्मीद है कि इस बार भी हमारे पास ही रहेगा क्योंकि यहां राष्ट्रवादी लोग रहते हैं। भाई हरमीत भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं हमें पूरी उम्मीद है कि यह वार्ड हम जीतेंगें और निगम में चौथी बार सरकार बनाएगें

Leave A Reply

Your email address will not be published.