निगम टिकट के नाम पर आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर 55 लाख रूपए रिश्वत लेने का आरोप
-आप एमएलए के साले सहित 3 गिरफ्तार
आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी और राजेश गुप्ता की कब होगी गिरफ्तारी:अनिल कुमार
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार कोई नई बात नही है, भ्रष्टाचार के चलते निगम चुनावों में टिकटों की बोली के सौदे का खुलासा होने के बाद ए.सी.बी. जल्द ही मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी और वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को गिरफ्तार करेगी, क्योंकि इन पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि निगम चुनावों में टिकट बिकवाली के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मॉडल टाउन के विधायक के पीए सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 33 लाख की बरामदगी की गई। केजरीवाल के संरक्षण में निगम चुनावों के लिए मोटी बोली लगाने वालों को ही टिकट दिया गया है, जिसमें एक वार्ड का टिकट 90 लाख रुपये तक में बेचने का आरोप साबित भी हुए है, जबकि अखिलेश त्रिपाठी पर 35 लाख रुपये लेने और राजेश गुप्ता पर 20 लाख रुपये एडवांस लेने का आरोप है।