निगम टिकट के नाम पर आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर 55 लाख रूपए रिश्वत लेने का आरोप

-आप एमएलए के साले सहित 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए टिकट दिलाने के लिए 90 लाख रूपये का सौदा करने और 55 लाख रूपये लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एक विधायक के साले, विधायक के पीए और एक व्यक्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आप विधायक का साला टिकट नहीं दिलवा पाने पर 55 लाख रूपये वापस करने की बात कर रहा था।
मामले में दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7/13 और आईपीसी की धारा 171 ई के तहत एफआईआर दर्ज कर आप विधायक के साले ओम सिंह, पीए शिव शंकर उर्फ विशाल पांड और एक अन्य प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच को कमला नगर में गोपाल स्वीट्स के नाम से हलवाई की दुकान चलाने वाले गोपाल खारी ने शिकायत की थी कि कमला नगर वार्ड संख्या 69 से उनकी पत्नी शोभा खारी को टिकट दिलाने के लिए मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने 90 लाख रूपये की मांग की थी। उनके साले ओम सिंह ने उनसे अलग अलग स्थानों पर 55 लाख रूपये वसूल किये थे। इसके साथ ही वजीर पुर से विधायक राजेश गुप्ता को भी 20 लाख रूपये देने के लिए कहा गया था।
लेकिन आम आदमी पार्टी कमला नगर वार्ड संख्या 69 से किरन गुप्ता सेठी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके पश्चात गोपाल खारी ने एंटी करप्शन ब्रांच में लिखित शिकायत कर दी और इसके पश्चात एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले को दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने उठाते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि ‘केजरीवाल अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ कार्रवाई कब करेंगे?

 

अखिलेशपति त्रिपाठी एवं राजेश गुप्ता को आम आदमी पार्टी करे निष्कासित:आदेश गुप्ता
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है की विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले की 33 लाख रूपए जैसी बड़ी नकद राशि के साथ गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की खोखा खोखा राजनीति की पोल खुल गई है। केजरीवाल अक्सर भाजपा पर पैसे से राजनीति का आरोप लगाते थे पर आज साबित हो गया की खुद अरविंद केजरीवाल एक एक खोखे में निगम वार्ड टिकट बिकवा रहे हैं।
 आदेश गुप्ता ने मांग की है की केजरीवाल अविलंब विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी एवं राजेश गुप्ता को आम आदमी पार्टी से निष्कासित करें।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि मॉडल टाउन के आप विधायक के साले ने अपने ही कार्यालय में टिकटों की खरीद फरोख्त का काम किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने सभी टिकटों को 70 से 90 लाख में बेचने का काम किया है। अभी आने वाले समय में और भी इस पूरे खरीद फरोख्त की परते खुलेंगी और इसमें और भी मामले अभी आने बाकी है।

आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी और राजेश गुप्ता की कब होगी गिरफ्तारी:अनिल कुमार

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार कोई नई बात नही है, भ्रष्टाचार के चलते निगम चुनावों में टिकटों की बोली के सौदे का खुलासा होने के बाद ए.सी.बी. जल्द ही मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी और वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को गिरफ्तार करेगी, क्योंकि इन पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि निगम चुनावों में टिकट बिकवाली के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मॉडल टाउन के विधायक के पीए सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 33 लाख की बरामदगी की गई। केजरीवाल के संरक्षण में निगम चुनावों के लिए मोटी बोली लगाने वालों को ही टिकट दिया गया है, जिसमें एक वार्ड का टिकट 90 लाख रुपये तक में बेचने का आरोप साबित भी हुए है, जबकि अखिलेश त्रिपाठी पर 35 लाख रुपये लेने और राजेश गुप्ता पर 20 लाख रुपये एडवांस लेने का आरोप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.