मुस्लिम प्रत्याशियों से भाजपा ने किया परहेज़

-केवल 3 उम्मीदवारों को दिया टिकट

आसिफ खान
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने शनिवार को 232 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में विभिन्न समाज से आने वाले प्रत्याशियों को भरपूर प्रतिनिधित्व दिया गया है।  लेकिन मुस्लिम समाज से आने वाले प्रत्याशियों से परहेज़ किया गया है। पार्टी ने 232 उम्मीदवारों की सूची में केवल 3 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया गया है। इतना ही नहीं अबुल फजल और ज़ाकिर नगर जैसी मुस्लिम बहुल सीटों पर भी गैर मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा गया है। जबकि 2017 के निगम चुनावों में मुस्लिम समाज से आने वाले 7 उम्मीदवारों टिकट से नवाज़ा गया था।
पार्टी ने अपने ही मोर्चे की शिफारिश को किया दरकिनार
प्रदेश भाजपा ने प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चे की शिफारिश को ही दरकिनार कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा करीब 20 सीटों पर मुस्लिम समाज से आने वाले उम्मीदवारों को टिकट देने की शिफारिश की गई थी। लेकिन सूची देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि पार्टी ने उनकी शिफारिश को दरकिनार कर दिया है।
अन्य समाज को मिला भरपूर प्रतिनिधित्व
शनिवार को जारी सूची में  23 पंजाबी, 21 वैश्य, 42 ब्रह्मण, 34 जाट, 26 पूर्वांचली, 22 राजपूत, 17 गुर्जर, 13 जाटव, 9 बाल्मीकि, 9 यादव, 1 सिन्धी, 2 उत्तराखंडवासी के साथ ही 7 सिख, 3 मुस्लिम एवं 1 जैन समाज से आने वाले उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.