ओखला वार्ड से पूर्व निगम पार्षद इशरत अमीरुद्दीन एनसीपी से लड़ेंगी चुनाव

-एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष योगानन्द शास्त्री ने पार्टी में किया शामिल, पार्टी सिम्बल भी आवंटित किया

 नई दिल्ली। ओखला वार्ड से निगम पार्षद रही इशरत अमीरुद्दीन शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी में शामिल हुई। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष योगानन्द शास्त्री ने पट्टा पहनकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर अमीरुद्दीन साहब, हसीब और साजिद और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर योगानन्द शास्त्री ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार जी की नीतियों से प्रभावित होकर ओखला से निगम पाषर्द रही इशरत अमीरुद्दीन आज हमारी पार्टी में शामिल हुई हैं। हम इनका स्वागत करते हैं। इशरत अमीरुद्दीन ने कहा कि अबुल फजल वार्ड जो पहले ओखला वार्ड के नाम से जाना जाता था। उसमें लगे कूड़े के ढेर देखकर मुझ से रहा नहीं गया। इसीलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पवार जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री योगानन्द शास्त्री जी का आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा।
ज्ञात हो कि इशरत अमीरुद्दीन 2012-17 तक ओखला वार्ड से निगम पाषर्द रही हैं, जो अब अबुल फजल वार्ड नंबर 188 से जाना जाता है। पार्टी ने इशरत अमीरुद्दीन को सिम्बल भी जारी कर दिया है। सोमवार को वो नॉमिनेशन करेंगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.