इस तारीख तक कर लें बिजली सब्सिडी के लिये आवेदन
-बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए अभी तक आवेदन करने में असफल रहे उपभोक्ताओं को आज बड़ी राहत दी है। दिल्लीवालों की मांग पर दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है। अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को भी एक अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 15 नवंबर तक आवेदन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, 31 अक्टूबर को सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त हो गई थी। आवेदन करने से वंचित लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार ने यह मोहलत दी है। वहीं, दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलती है। इसमें से अब तक 35 लाख उपभोक्ता सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा की दिल्ली में मुफ़्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख़ अब 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, जो दिल्लीवासी 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें मुफ़्त बिजली योजना का फ़ायदा मिलता रहेगा। अभी तक 35 लाख परिवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।’’